Small Investment से कौन सा Business शुरू करें और कैसे?
“कौन सा Business शुरू करें?” “कौन सा Business फायदेमंद है?” क्या आप इस प्रश्न का जवाब चाहते है? क्या ये सवाल बार-बार आपके दिमाग में आता है? अगर आपका जवाब हां है तो आप सही जगह पर है क्योंकि आज ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है।
तो आइये जानते हैं Small Investment से कौन सा Business शुरू करें और कैसे?
हर किसी के पास कोई ख़ास Talent होता है कोई इसे पहचान लेता है और कोई नही पहचान पाता, आपको भी अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को जानना होगा और फिर इस Talent से आप अपना Business शुरू कर सकते है।
उदाहरण के लिए मुझे Blogging और Web Designing बहुत पसंद है और Blogging के इस Talent का उपयोग मै Business के रूप में भी कर रहा हू जिसमे मै Online और Offline Blogging की Coaching देता हु। आप भी जिस Field में Expert है उस Field में दूसरो की सहायता कर सकते है और इसे अपनी कमाई का जरिया भी बना सकते है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े यह पोस्ट – Apna Passion kaise find kare
4 – योगा सिखाएं
योग हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है और धीरे-धीरे लोग इस बात को जान रहे है इसीलिए हर वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस के रूम में मनाया जा रहा है।
योग की इस बढ़ती लोकप्रियता का उपयोग आप Business के रूप में कर सकते हैं, अगर आप योग जानते है तो लोगो को योग सिखा के कमाई कर सकते है। यदि आप योग करना नही भी जानते तो आप इसके लिए किसी Expert को साथ लेकर योगा Classes शुरू कर सकते है।
5 – Coaching/Tuition Classes
6 – Car चलाना सिखाइए
अगर आपके आस पास का Area ऐसा है जहाँ कोई अन्य या ज्यादा कार सिखाने की सुविधा नही है तो आप उस Area में Car Driving School शुरू करके अपना Business शुरू कर सकते है।
7 – किराना Store
अगर आपके आस पास के लोगो को रोज का सामान लेने के लिए अपने घर से दूर जाना पड़ता है तो आपके पास अपना Business शुरू करने का अच्छा मौका है। आप एक अच्छी सी जगह देख कर किराना स्टोर शुरू कर सकते है। आप कम पैसो से शुरुवात कर सकते है और धीरे धीरे अपने Business को बढ़ा सकते है।
8 – Game Parlor
छोटे बच्चो को गेम खेलने का बहुत शौक होता है। आप अपने Local Area में Game Parlor बना कर और उसमे नए और अच्छे Game डालकर अपना Business शुरू कर सकते है।
9 – Sweet Shop
अगर आपके आस पास के Area में कोई Sweet Shop (मिठाई की दूकान) नही है या ऐसी Shop है जो किसी कारण से ज्यादा नही चलती तो आपके पास अपना Business शुरू करने का अच्छा मौका है आप उस Area में अपनी नयी Sweet Shop शुरू कर सकते है।
10 – Book Store
यह हमेशा देखा जाता है की लोगो को उनकी पसंद की किताबे एक ही जगह पर नही मिल पाती हैं इस कारण उनको Books लेने दूर जाना पड़ता है या फिर वो Online Shopping करके Book खरीद लेते है। अगर आपके Area में कुछ School या College है तो आप एक अच्छा Book Store शुरू करके अपना Business शुरू कर सकते है।
11 – SEO Consultant
SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization यानी किसी Blog या Website को Google जैसे Search Engine में अच्छी Ranking में लाने की Process, अगर आपके पास Skills है और आप SEO Expert है तो आप बिना किसी Investment के बहुत अच्छा पैसा Online कमा सकते है।
ऐसी बहुत सी Websites है जिसमे SEO अपनी Service Offer कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
12 – Network Marketing
नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सायद आप सब ही जानते होंगे लेकिन अगर नही जानते तो मै आपको बता दू Network Marketing के Business में आपको किसी Network Marketing कंपनी को ज्वाइन कर उसके Product को Promote और Sell करना होता है हम कह सकते है की आप उस कंपनी के Brand Ambassador हैं।अगर आप Social Person है तो आप Network Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है और इस Business की अच्छी बात ये है की इसमें Investment न के बराबर होता है।
यह भी पढ़े – 8 Most inspirational Network Marketing quotes in hindi
13 – Jewellery Maker
अगर आपको ज्वेल्लेरी पसंद है तो आप 3-4 महीने Jewellery बनाना सीख कर आपना Jewellery का Business शुरू कर सकते है। भारतीय महिलाओं को Jewellery बहुत पसंद है इस लिए Jewellery का Business फायदेमंद बिज़नस साबित हो सकता है।
14 – Freelance Writter
यदि आपको लिखने का शौक है लेकिन आप किन्ही कारणों से खुद का Blog नही बना सकते तब भी आप Online Article लिख कर पैसे कमा सकते हैं। ऐसी बहुत सी Websites है जो उनके लिए आर्टिकल लिखने पर आपको पैसे देती है। इस Business की अच्छी बात ये है की आप अपने समय के अनुसार काम कर सकते है।
15 – Web Designing
अगर आपको Web Designing की अच्छी जानकारी है तो आप Online और Offline दोनों ही तरीको से Web Designing की Service देकर अपना बिज़नस शुरू कर सकते है।
16 – Create Mobile App
आजकल लगभग हर किसी के पास Smartphone है यही कारण है की बड़ी-बड़ी Online Companies अपनी App Launch कर रही है और Mobile Users को सुविधा प्रदान कर रही है। आप किसी Professional Designer से App Design करना सीख कर अपना खुद का App Devlopment Business शुरू कर सकते हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी Service दे सकते हैं।
तो ये थे वो 16 तरीके जिससे आप जान सकेंगे “Small Investment से कौन सा Business शुरू करें और कैसे“, आप इन 16 Small Investment Business Ideas से अपना पसंदीदा Business चुन के अपना Business शुरू कर सकते है।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो इसे अपनी सोशल मीडिया Profile में शेयर करना न भूले।
Tags-
#Small Business Ideas hindi
#Small Investment Business hindi
#Business kaise shuru kare
#kaun sa business kare
#konsa business faydemand hai
#paise kamane ke tarike
#Business kaise start kare
You May Like
I wаs recommendeԀ this blog by my cousin. I'm noԝ not certain whether this put up is wrіtten by means of him as no one
elѕe understand such distinctive aboᥙt my trouble. You're wonderful!
Thanks!