नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप सब अच्छे होंगे। आज की दुनिया में विज्ञान में रोजाना नए-नए चमत्कार होते हैं लेकिन इनमें से कुछ चमत्कार ऐसे होते हैं जो हमारा काम बहुत आसान बना देते हैं आज ऐसी ही एक Technology को मैं आपको बताने जा रहा हूं जिससे आप बिना Type किए हिंदी में लिख सकते हैं और यह बेहद आसान है इसके लिए आपको किसी Extra Software की जरूरत नहीं है और अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो यह टेक्नोलॉजी सचमुच आपके काम को बेहद आसान बना सकती है आपको अपनी पोस्ट लिखने के लिए घंटों टाइप करने की जरूरत नहीं है आपको जरूरत है बस एक Microphone की जिसमें आपको वह सब बोलना है जो आप Type करना चाहते हैं और जो भी आप बोलेंगे वह अपने-आप आपकी मनचाही Language में Convert हो जाएगा चाहे वह इंग्लिश हो हिंदी हो उर्दू हो या कोई भी भाषा हो आपको बस वह भाषा बोलनी आनी चाहिए।
वैसे तो यह Voice Conversion यानी Voice को Taxt में बदलना बहुत पहले से प्रचलित है लेकिन शुरुआत में यह केवल English Language के लिए उपलब्ध था लेकिन अब आप बहुत सी भाषाओं को बोलकर टाइप कर सकते हैं और अच्छी बात यह है इन भाषाओं में हिंदी भी है जो कि हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है इसलिए यह हम सब के लिए एक अच्छी खबर है अगर आप एक ब्लागर नहीं भी हैं और आपको लिखना पसंद है लेकिन इसके लिए आपको बहुत टाइप करना पड़ता है तो भी आपके लिए यह Service बहुत काम आने वाली है क्योंकि यह आपका बहुत समय बचाएगी आपको बस बोलना है और सब कुछ अपने आप Type हो जाएगा इस Service की एक और अच्छी बात यह भी है कि इस में बोले गए शब्द बिल्कुल सटीक टाइप होते हैं और आज जो पोस्ट आप पढ़ रहे हैं यह भी मैंने बोल कर ही टाइप की है मेरे लिए यह Service सच में किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि इस Website से मेरा काम कुछ हद तक जरूर आसान हो जाएगा और आशा करता हूं आपके लिए भी यह Service बहुत काम आने वाली है।
जिस वेबसाइट के बारे में आपको बताने जा रहा हूं उसका नाम है dictation.io जो India के सबसे Popular Blogger, अमित अग्रवाल और उनकी Team द्वारा बयाई गयी है यही वह वेबसाइट है जहां आप बोल कर हिंदी में टाइप कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले dictation.io को Google Chrome में Open कर लीजिये आप मोबाइल और Desktop किसी से भी इस वेबसाइट को Open कर सकते हैं लेकिन याद रहे आपको इस वेबसाइट में काम करने के लिए एक माइक्रोफोन की जरूरत है बिना माइक्रोफोन के आप इस वेबसाइट को Use नहीं कर सकते क्योंकि माइक्रोफोन के द्वारा ही आपके बोले गए शब्द Text में Convert हो जाते हैं अगर आपके पास Microphone नही है तो आप Online Amazon से अच्छे Price में Microphone खरीद सकते हैं।
जब आप इस वेबसाइट को Open करेंगे तब आपको इस वेबसाइट में नीचे एक Drop Down Menu नजर आएगा इस Drop Down Menu में बहुत सारी भाषाएं दी हुई हैं हिंदी में Conversion के लिए आपको हिंदी को Select करना है हिंदी Select करने के बाद आपको “START DICTATION” पर Click करना है इसके बाद Google Chrome आपसे माइक्रोफोन को Allow करने की Permission मांगेगा इसमें आप को इसे Allow करना है अब आप हिंदी बोलकर चेक कर सकते हैं कैसे आपके द्वारा बोले गए हिंदी शब्द आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में Print हो रहे हैं।
मेरी राय –
क्योंकि मैंने भी इसको हाल ही में उपयोग करना शुरू किया है और यह पहली पोस्ट है जो मैंने इस Website की मदद से लिखी है मैं आगे भी इस वेबसाइट का यूज करूंगा और देखूंगा कि सचमुच यह Service लाभदायक है या नहीं मेरी आपको राय यही है कि आप भी इस Service को खुद Try करें और अगर आपको लगता है इसे Try करने के बाद आपका काम आसान हुआ है और आपका समय बचता है या फिर इस Website के लिए आपकी कुछ भी राय है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
Update –
इस वेबसाइट से लिखी हुई Post को Blogger Plateform में Copy करने पर पर आपके Default Font में बदलाव आ सकता है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे अपनी Social Media Profile में शेयर करना न भूले आपका ये प्रयत्न हमे और अच्छे लेख लिखने को प्रेरित करता है।
ACHHI POST HAI BHAI
bahot badiya jaankari share ki hai apne
धन्यवाद दीपेश जी
#Amit hindi bloggers ke liye ye tool bahut helpful hoga aur un logo ko bhi help milegi jinhe hindi mein typing nhi aati.
Bilkul Govind ji
गुड