आजकल मोमोज लगभग सभी को बहुत पसंद है लेकिन ये मोमोस आपकी हेल्थ को बहुत ज्यादा नुकसान पंहुचा सकते हैं।
मोमोस बनाने के लिए जो मैदा Use किया जाता है उसमें बहुत से केमिकल होते हैं जो पेट में पैंक्रियास को नुकसान पंहुचा सकते है।
कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा पाया गया है कि नॉन वेज मोमोस में सस्ते और रोड साइड शॉप वाले बीमार और मरे हुए चिकन का उपयोग करते हैं।
वेज मोमो के लिए भी इन सस्ती शॉप में बिना धुली हुई और सड़ी गली सब्जियां उपयोग की जाती हैं।
मोमोस की चटनी बहुत ज्यादा स्पाइसी होती है और इसके रेगुलर सेवन से आपको पाइल्स जैसी बीमारी हो सकती है।
आज लगभग सभी फ़ास्ट फ़ूड में अजीनोमोटो का उपयोग किया जाता है जो हमारी हेल्थ के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है और इससे नर्वस डिसऑर्डर, चेस्ट pain और पल्पिटेशन जैसे समस्या हो सकती है।
बहुत सी जगह ऐसा भी पाया गया है कि नॉन वेज मोमोस में चिकन या मटन की जगह डॉग मीट का use किया जाता है।
कोई भी चीज लिमिट में ही अच्छी होती है लिमिट से ज्यादा होने पर यह नुकसान ही करेगी।