दुनिया के देशों में बैन हैं ये भारतीय फूड्स
भारत में चाव से खायी जाने वाली कई चीजें दुनिया के अलग-अलग देशों में बैन हैं।
इनमें से कुछ चीजों का Use हम भारतीय हर रोज करते हैं।
जिस घी के बिना इंडियन पराठें अधूरे हैं वो अमेरिका में बैन है।
भारत में दवा की तरह Use किया जाने वाला च्यवनप्राश कनाडा में बैन है।
सोमालिया में लोग समोसे नहीं खा सकते क्योंकि इसे धर्म के आधार पर बैन कर दिया गया है।
फ्रांस में कैचअप यानी टोमटे सॉस बैन है।
सिंगापूर में चिविंगम बैन है और इसे चबाना सख्त मना है।
भारत में अफीम के बीज का इस्तमाल कुछ डिसेज में किया जाता है लेकिन ये बीज सिंगापूर, ताइवान और सऊदी अरब में बैन है।