क्या आपको जुग जुग जियो फिल्म देखनी चाहिए?

फिल्म - जुग जुग जियो केटेगरी - फैमिली ड्रामा निर्देशक -  राज मेहता कलाकार -  वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली

ये कहानी है कनाडा में रहने वाले वरुण और कियारा की जो एक दूसरे से तलाक लेना चाहता है लेकिन वरुण की बहन की शादी के लिए इन्हें इंडिया में पटियाला आना पड़ता है और दोनों सोचते हैं कि शादी के बाद अपने तलाक की बाद करेंगे.

यहां वरुण को पता चलता है कि उनके पापा अनिल कपूर भी उनकी मम्मी नीतू कपूर से तलाक लेना चाहते हैं.

फिल्म में हर एक्टर ने जबरदस्त एक्टिंग की है.

अनिल कपूर वरुण धवन के पापा के किरदार में खूब जमे हैं.

वो अपने एक्सप्रेशन से ही हंसा देते हैं.

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक साफ सुथरी फिल्म है और आप पूरी फैमिली के साथ इसे देख सकते हैं.

ब्लॉग की अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें।

Arrow