आपका काफी समय बचाएंगे ये Keybord शॉर्टकट्स
अगर आप कंप्यूटर में अक्सर काम करते हैं तो कुछ Keybord शॉर्टकट्स आपको बताने वाला हूँ जो आपका काफी समय बचाएंगे।
पहले कुछ बेसिक Keybord शॉर्टकट्स जान लेते हैं जो बहुत से लोग जानते हैं लेकिन हो सकता है कुछ लोग ना भी जानते हो।
Ctrl + C प्रेस करने पर आप कोई टेक्स्ट या फाइल कॉपी कर सकते हैं.
Same चीज को पेस्ट करने के लिए आपको Ctrl + V प्रेस करना होगा.
Windows key + L प्रेस करने पर आपका सिस्टम लॉक हो जाएगा.
कीबोर्ड में Ctrl + X बटन को दबाने से आप कोई फाइल या Text कट कर पाएंगे.
आइए अब कुछ एडवांस Keybord शॉर्टकट्स जान लेते हैं जो बहुत से लोगों को नहीं पता होते।
विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में Alt + Tab प्रेस करने से आप ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं.
विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में Alt + Tab प्रेस करने से आप ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं.
किसी फाइल में आप कुछ टेक्स्ट सर्च करना चाहते हैं तो Ctrl + F प्रेस कर सकते हैं.
Ctrl + N प्रेस करने से ब्राउजर में नया विंडो ओपन हो जाएगा.
Ctrl + Shift + N से एक सेकंड में नया फोल्डर बन जाएगा.
Alt + F4 से एक्टिव फाइल या फोल्डर बंद हो जाएगा.