इस कंपनी ने 90% सपोर्ट स्टाफ को हटाया
इस साल की शुरुवात से ही AI यानी Artificial intelligence काफी ज्यादा चर्चा में है।
लेकिन जैसे जैसे AI पॉपुलर हो रहा है लोगों को उनकी नौकरी जाने का डर भी सता रहा है।
अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, भारतीय स्टार्टअप Dukan ने अपने 90% सपोर्ट स्टाफ को हटा दिया है और अब इनकी जगह AI का Use किया जा रहा है।
इसकी जानकारी कंपनी के CEO ने खुद दी है।
उन्होंने ये भी बताया की AI का Use करने के बाद उनका काम बहुत आसान हो गया है।
रिस्पांस टाइम 1 मिनट से घटकर 44 सेकंड पर आ गया है और वहीं किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने का समय भी 2 घंटे से घटकर 3 मिनट में आ गया है।