इस फ़ोन को आप खुद रिपेयर कर सकेंगे
नोकिआ ने हाल ही में यूरोप में एक फ़ोन लांच किया है।
इस फ़ोन का नाम नोकिआ G42 5G है।
यह फ़ोन पहला User Repairable फ़ोन है यानी यूजर इसे खुद से रिपेयर कर सकते हैं।
इस फ़ोन को iFixit के साथ पार्टनरशिप में लांच किया गया है।
इस फ़ोन में यूजर क्रैक्ड स्क्रीन, चार्चिंग पोर्ट और डैमेज बैटरी को बड़ी आसानी से खुद बदल सकेंगे।
इसके लिए iFixit सस्ती दर में रिप्लेसमेंट पार्ट और रिपेरिंग गाइड प्रोवाइड कराएगा।
नोकिआ G42 5G की भारतीय रुपए में कीमत लगभग 20500 है।