भूटान देश की वो सच्चाई जो आप नहीं जानते | Bhutan Interesting Facts in Hindi

Bhutan Interesting Facts in Hindi

भूटान एक ऐसा देश जो पूर्वी हिमालय में स्थित है, एक ऐसा देश जो बेहद खूबसूरत है, एक ऐसा देश जिसके बारे में आप ज्यादा कुछ नहीं जानते अगर आप भूटान जाने की सोच रहे हैं या जानना चाहते हैं इस छोटे से देश के बड़े दिल वाले लोगों के बारे में तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना, तो चलिए शुरू करते हैं.
Bhutan Interesting Facts in Hindi
Bhutan को लैंड ऑफ़ थंडर ड्रैगन नाम से भी जाना जाता है ऐसा इसलिए क्योकि हिमालय पर मौजूद होने के कारण यहाँ भयंकर तूफान आते रहते हैं.


Bhutan की एक तिहाई जनसंख्या में 14 साल से कम उम्र के बच्चे हैं और वहां की मध्य आयु 22.3 साल है.
Bhutan Interesting Facts in Hindi
Bhutan का थिंपू एशिया के उन 2 शहरों में से एक है जहां एक भी ट्रैफिक लाइट नहीं है.
Bhutan दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां तंबाकू के सेवन और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.
Bhutan के कल्चर के मुताबिक वहां के लोगों को सिखाया जाता है कि जब भी कोई कुछ खाने के लिए दे तो मिसु मिसु बोलने के बाद अपने मुंह पर हाथ रख कर सामने वाले को मना करना है हालांकि दो से तीन बार मना करने के बाद सामने वाले के प्रस्ताव को स्वीकार किया जा सकता है.
Bhutan इस दुनिया का वह देश है जहां टीवी और इंटरनेट सबसे आखिर में पहुंचा और यहां की सरकार ने इन दोनों चीजों के ऊपर लगे प्रतिबंध को सिर्फ 11 साल पहले ही हटाया।
Bhutan की सबसे ज्यादा जनसंख्या बौद्ध धर्म में विश्वास रखती है और यहां का दूसरा सबसे बड़ा धर्म सनातन धर्म यानी कि हिंदू धर्म है.


Bhutan की जनसंख्या में 54.3% जवान लोगों का है इसमें से 73 प्रतिशत पढ़े-लिखे हैं.
Bhutan में विदेशी सैलानियों को घूमने जाने के लिए सबसे पहले 1974 में लागू किया गया था.
Bhutan पानी से बिजली का उत्पादन करता है और दूसरे देशों को निर्यात भी करता है.
Bhutan में 1999 से प्लास्टिक की थैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है.
Bhutan में हर इंसान की उम्र हर साल के दिन 1 साल बढ़ जाती है यानी कि यहां सब का जन्मदिन एक ही साथ मनाया जाता है.
यही कुछ बातें Bhutan को एक बेहद अनोखा और खूबसूरत देश बनाती है, पोस्ट पसंद आयी तो शेयर करना न भूलें।


अब पाइये हमारी सभी नयी पोस्ट अपने मोबाइल पर इसके लिए जुड़िये हमारे Whatsapp ग्रुप से – यहाँ क्लिक कीजिये
अगर आप अपना नंबर पब्लिक नहीं करना चाहते तो आपको “Hello Bloggeramit” लिखकर @9536884448 पर मेसेज करना होगा और भविष्य में आने वाली सभी पोस्ट आपके whatsapp पर पहुच जाएगी, धन्यवाद।

Leave a Comment