श्रीकृष्ण का सन्देश | What is Unforgivable Sin
क्या लगता है आपको, संसार का सबसे बड़ा पाप क्या है? असत्य बोलना, हत्या कर देना, चोरी करना या किसी का अपमान करना? जवाब है इनमे से कोई नही.
संसार का सबसे बड़ा पाप है किसी निर्बल को सताना और संसार का सबसे बड़ा दंड भी उस निर्बल के मुख से निकली हाय है.
क्या आपने कभी लोहे को पिघलते हुए देखा है? लोह पिघलता है इस चमड़ी की बनी चीज से निकली हवा से, जरा सोचिये एक मृत पशु की खाल से बनी चीज इतने कठोर लोहे को भस्म कर सकती है, ठीक उसी प्रकार आप चाहे जितने भी शक्तिशाली क्यों न हो यदि आपने किसी निर्दोष या निर्बल को सताया तो उसके मन से निकली हाय और उसका श्राप आपके जीवन को भस्म कर सकता है.
भाई ये गीता के कोन से श्लोक में लिखा है?