अपना पैशन कैसे जाने?
इस दुनिया में हर व्यक्ति के पास अपना एक अलग पैशन यानी कि टैलेंट होता है, जो अपना पैशन या टैलेंट जान जाते हैं वो लोग इस दुनिया में नाम काम करते हैं। जैसे सचिन ने जाना कि उनका टैलेंट क्रिकेट है, कपिल शर्मा ने जाना कि उनका पैशन या टैलेंट कॉमेडी करना है या बहुत से लोगो ने जिन्हें आज हम सक्सेसफुल लोगो में गिनते हैं।
बहुत से लोग इस दुनिया में ऐसे होते हैं जो अपनी सारी जिंदगी बीता देते हैं लेकिन अपना टैलेंट नहीं जान पाते या एक सिमित जिंदगी जीते हैं क्योकि वो कभी कोशिस ही नहीं करते अपना पैशन या टैलेंट जानने की जबकी अगर वो अपना पैशन जानने की कोशिश करे या अपने जुनून को जानने के बाद उस फील्ड में काम करना शुरू करें तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
“बधाई हो आप उन लोगों में से नहीं है जो अपना पैशन या टैलेंट जाने की कभी कोशिश ही नहीं करते, क्योकि आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं इसका मतलब आप अपना पैशन जनाना चाहते हैं। बहुत अच्छे, पढ़ते रहिये आप सही जगह पर हैं।”
अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपका जुनून क्या है, कौन सा टैलेंट आपके अंदर छुपा है जिसे जानकर आप सक्सेसफुल पर्सन बन सकते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। इंटरनेट में बहुत से तरीके मिलते हैं अपने पैशन को जानने के लिए, लेकिन ये इतने कन्फ्यूजिंग है कि उनको समझना बहुत मुश्किल है।
मैंने भी खुद बहुत से तारिके अपनाए लेकिन कोई काम नहीं किया लेकिन मैंने हार नहीं मानी और कोशिश करता रहा अपने पैशन यानि टैलेंट को जानने के लिए और वो कहते हैं ना “कोशिस करने वालों की हार नहीं होती” ये हुआ और मैंने एक आसान तारिके से जान लिया कि क्या है मेरा पैशन और वो है ब्लॉगिंग जिसे मैं दिल से कर रहा हूं या जिसे करने में मुझे मजा आता है, मुझे ब्लॉगिंग कभी काम नहीं लगता मुझे बस ब्लॉगिंग करना अच्छा लगता है और वो मैं करता रहूंगा।
आज आप सभी की वजह से मेरा ब्लॉग Bloggeramit अच्छा चल रहा है और फ्यूचर में और आगे जाने की उम्मीद है। साथ ही ये मेरी इनकम का जरिया भी है। मतलाब मैं अपने पैशन से ही इनकम भी पा रहा हूं और आपको भी यही बताना चाहता हूं कि अपने पैशन को जानो, उस पर काम करो और उसे अपनी इनकम का जरिया बनाओ। ऐसा करने से काम, काम नहीं खेल लगेगा।
तो अब उस विषय पर अता हू जिसके लिए आप ये आर्टिकल पड़ रहे हैं मतलब अपना पैशन कैसे ढूंढे।अपना पैशन कैसे ढूंढे –
ये बहुत ही आसान तारिका है जिससे आप आसनी से जान पाएंगे कि आपके अंदर छुपा पैशन यानी टैलेंट क्या है।
सबसे पहले अपने घर में ऐसे जगह में आ जाए जहां आपको कोई डिस्टर्ब ना करे या शोरगुल यानी शोर न हो। फिर रिलैक्स हो कर किसी कुर्सी या ऊंची जगह में बैठ जाए। अब अपनी आँखे बंद कर लीजिए।
अब मान लीजिए कि इस दुनिया में पैसा यानि मनी नाम की कोई चीज नहीं है। मनी का अस्तित्व नहीं है और अब सोचिए आप कौन सा ऐसा काम करना चाहेंगे जिसे आप बिना थके घंटो तक कर सकें। जो आपको काम न लगता हो जिसे करने में मजा आता हो या जिसके आगे मनी की कोई कीमत ना हो यानि आपको काम का पैसा मिले या ना मिले आप ये काम करना पसंद करेंगे।
सोचते रहिए तब तक की आपको कोई जवाब ना मिल जाए, जब तक आपके जुनून की क्लियर इमेज आपके सामने ना आ जाए। ऐसा करने के बाद जो भी आपको दिख रहा होगा आपका जुनून है यही वो टैलेंट है जो आपके अंदर छुपा है जिसके लिए आप इस दुनिया में आए हैं।
जैसे मुझे मेरा पैशन मिला ब्लॉगिंग वैसे मुझे यकिन है आपको भी आपका पैशन मिल जाएगा। उस पर काम करना स्टार्ट कर दीजिए। पैसे के बारे में ध्यान मत दीजिए बस काम करते रहे पैसा आपके पास खुद आएगा, जरूर आएगा और ये मैं नहीं कह रहा, ऐसे कुछ उदाहरण आप भी जानते होंगे जिहोने बस अपने जुनून के लिए काम किया और आज उनके पास सब कुछ है। पैशन छोटा हो या बड़ा मत सोचिये बस करिए, लोग क्या बोलते हैं मत सुनिये बस अपना काम करते रहें…. करते रहें….. करते रहें।
आशा करता हु मेरे द्वार लिखा ये लेख, अपना जुनून कैसे ढूंढे आपको पसंद आया होगा और आप अपने अंदर छुपा वो जुनून जान पाएंगे। अगर आपको मेरे आर्टिकल में बताएं तरीके में कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके बता सकते हैं। जब आप इस तरीके से अपना पैशन ढूंढ लें तो यहां कमेंट करके जरूर बताएं। मुझे बहुत खुशी होगी।
प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर करें जिस से ये पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके।
Thanks,
Amit Tripathi
Tags-
#how to find your passion in hindi
#know your passion in hindi
#Apna Passion kaise find kare
बहुत ही बेहतरीन आर्टिकल की प्रस्तुति। बहुत ही उम्दा किस्म का मोटीवेशन है।
Thank you so much jamsed ji, jankar khusi hui ki apko ye post pasand ayi.
like it…
sir agar hum ko an nehi anek talent ate he to kya kare pleased help
ये तो अच्छी बात है बेहतर होगा आप एक एक करके अपने Talent पर काम करना शुरू करें
With havin so much written content do you ever run into any problems
of plagorism or copyright violation? My blog has a lot of unique content I've either authored myself or outsourced but it appears a
lot of it is popping it up all over the web without my
agreement. Do you know any ways to help reduce content from being stolen? I'd truly appreciate it.
Fill Copyright violation form and give that URL to google or you can also use plugin or code to protect copy your content.
Mai kya karu mujhe to kuch samjh m nhi ata
bayate gye tarike ko use kijiye
I respectfully disagree. You don't find your talent or passion by sitting in a close room and closing your eyes and then thinking what you like the most. You find talent by trying out different things, like try out playing cricket, try out speaking in public, try out coding. You will not know your favourite FOOD if you eat only one food. Right? To discover 'What You Are Good At', you have to try out different things. That clears the picture, not closing eyes and thinking when you haven't even tried anything. First try different things and then think what you like the most.
मेरे लिए जो तरीका काम किया मैंने उसे अपने ब्लॉग में शेयर किया है और बहुत से लोगो को इससे फायदा भी हुआ है अगर आपको इससे फायदा नही मिल रहा तो आप अपना मेथड उपयोग कर सकते है
hello