Top 3 Restricted Areas in India
दोस्तों एक आम भारतीय भारत के लगभग सभी हिस्सों आसानी से घूम सकता है लेकिन भारत में ऐसी कई सारी जगह हैं जहां पर किसी भी नागरिक के लिए जाना लगभग नामुमकिन माना जाता है तो आज मैं बताने वाला हूं भारत की 3 ऐसी ही जगह के बारे में जहां पर जाना बहुत ही खतरनाक माना जाता है.
1 – नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड
माना जाता है की यहाँ बहुत ही खतरनाक प्रजाति के लोग रहते हैं. यही कारण है कि भारत सरकार ने एक आम नागरिक का यहां पर बैन लगा दिया है. यहां पर रहने वाले जारवा संप्रदाय के लोगों का फोटो लेना भी माना है और एक बात काफी प्रचलित है कि यहां पर अकेले जो भी जाता है वह दोबारा वापस नहीं आता.
2 – निकोबार आईलैंड
दोस्तों निकोबार आईलैंड में काफी खतरनाक जनजाति रहने की वजह से यहां पर बहुत ही कम लोगो को जाने की अनुमति दी जाती है. इसके अलावा भी यहां पर जाने का साहस बहुत ही कम लोग दिखा पाते हैं. यहां पर जाने के बाद किसी भी टूरिस्ट के लिए यहां पर रहने वाले लोगों के काम में दखलंदाज़ी करना बिल्कुल मना है.
3 – चंबल नदी के आसपास का इलाका
दोस्तों इस इलाके में बहुत से डाकू होने की संभावना से किसी भी व्यक्ति को यहां पर जाने की अनुमति बहुत ही कम दी जाती है. तो दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी? अगर जानकारी पसंद आई तो पोस्ट को लाइक और शेर जरूर करें, धन्यवाद.
Tags –
#Top 3 Restricted Areas in India