खुल गया बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य
बीते 100 सालों में बरमूडा ट्राएंगल हजारों लोगों की जान ले चूका है.
एक रिपोर्ट के अनुसार यहां हर साल लगभग 4 हवाई जहाज और 20 समुद्री जहाज रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाते हैं.
बरमूडा ट्रायंगल को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग थ्योरी है।
लेकिन इसके पीछे असल वजह क्या है? ये बात वैज्ञानिकों द्वारा किए गए रिसर्च से काफी हद तक साफ़ हो चुकी है.
जहाजों के गायब होने को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोराडो के वैज्ञानिकों ने बरमूडा ट्रायंगल के मौसम को इसका जिम्मेदार बताया है।
बरमूडा ट्रायंगल के आसपास मौसम पर किए गए शोध के आधार पर वैज्ञानिकों ने यह पाया कि इस ट्रायंगल में और आसपास Hexagonal शेप के क्लाउड यानी बादल हैं
वैज्ञानिकों के अनुसार ये साधरण बादल नहीं हैं बल्कि एयर बम हैं और इनके कारण इस एरिया में खतरनाक हवाएं चलती हैं.
इसके अलावा खराब मौसम के कारण यहाँ समुन्द्र की ऊँची-ऊँची लहरे भी उठती है।
जब कोई जहाज इन तेज हवाओं और लहरों के संपर्क में आता है, तो अपना संतुलन खो बैठता है और ये तेज हवाएं इन जहाजों को खींचकर समुद्र की सतह तक ले जाती हैं।
रहस्यमयी बरमूडा ट्रायंगल के बारे में और विस्तार से जानने के लिए नीचे दी हुए वीडियो देखें।
यहाँ क्लिक करें।