Fanpulse में वोट कैसे करते हैं?

क्या आप T20 World Cup 2022 के मैच देखते है?

अगर हाँ तो आप मैच के दौरान TV पर जरूर सुनते होंगे कि आप Fanpulse पर जाकर अपना वोट कर सकते हैं।

Fanpulse.in में आकर आप अपनी समझ या इच्छा के अनुसार T20 World Cup 2022 मैच में अनुमान लगाकर वोट कर सकते हैं।

तो अब से जब भी TV पर सवाल पूछा जाए तो Fanplus. in/hindi पर जाकर अपना वोट सबमिट करें।

और देखें की क्या आपका जवाब सही होता है या नहीं।

इस तरह आप अपनी क्रिकेट के ज्ञान को जांच सकते हैं और इंटरेस्ट के साथ क्रिकेट देख सकते हैं।

भारत में अलग-अलग तरह की भाषा बोली जाती है इसलिए fanplus.in को भी अलग-अलग भाषा के लिए बनाया गया है।

इसलिए आप जिस भी भाषा को अच्छी तरह से समझ सकते हो उसके अनुसार आप T20 World Cup 2022 Votting कर सकते है.

Fanpulse वोटिंग के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दी हुई लिंक को क्लिक कर ब्लॉग पोस्ट चेक करें।