GrabPoints से पैसे कैसे कमाए

GrabPoints se Online Paise Kaise Kamaye

GrabPoints se Online Paise Kaise Kamaye

GrabPoints एक ऐसी Service है जिससे आप अपने Phone या Computer से काम कर पैसे कमा सकते है। GrabPoints एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली Website है।

इस वेबसाइट से आप जो भी पैसे कमाएंगे ये आपको PayPal में मिलेंगे जिसे आप PayPal से अपने Bank Account में Transfer कर सकते है। इसलिए अगर आपने अभी तक PayPal में अपना Online Account नहीं बनाया है तो अभी बना लीजिए जो बिलकुल Free है।

PayPay में Account कैसे बनाए की जानकारी के लिए पढ़े ये पोस्ट – Verified Paypal Account kaise banaye hindi me jane

GrabPoints में बहुत से Offers है जिसे पूरा करने पर आपको Points मिलते है  Points का उपयोग आप बहुत से कामो में कर सकते है लेकिन Indian User के लिए अच्छा ये होगा की 3000 Points होने पर उसे PayPal Money में Convert कर ले। 3000 Points होने पर आप 3$ PayPal Account में पा सकते है और PayPal इसे Indian Currency में Convert कर आपके Bank Account में भेज देता है।

GrabPoints में Register या Sign Up कैसे करे –

Note – Free 500 Points पाने के लिए Code – VFPVTK का उपयोग करे।
आप यहाँ क्लिक कर भी GrabPoints में Sign Up कर सकते हैं।
अगर आपसे Invitation Code पूछा जाएगा तो आपको VFPVTK डालना है। इस Code को डालने के बाद आपको 500 Free Points मिल जाएंगे। इसके बाद कुछ छोटे Task पुरे करके 1000 Points कुछ Minutes में ही पा सकते है। फिर आपको जब समय मिले तब रोजाना नए Offers Complete करते रहिये और इस तरह 3000 Points होने पर आप $3 अपने PayPal Account में पा सकते है।

GrabPoints से पैसे कमाने के तरीके – 

GrabPoints में Points पाने के बहुत से Option मौजूद है जिसमे से कुछ ख़ास को मै यहाँ बताने जा रहा हु।
1- Invite Friends – आप एक क्लिक में अपने Friends को Invite कर Points Earn कर सकते है।
2- Download App – आप GrabPoints में Free में App Download करके भी Points Earn कर सकते है।
3- Complete Surveys – Simple Surveys  का Answers देके भी आप Points Earn कर सकते है।
इसके अलावा भी GrabPoints में Points Earn करने के बहुत से तरीके है जैसे – वीडियो देखना, किसी नयी Site में Sign Up करना आदि।
तो अभी GrabPoints Join कीजिये और Points Earn करना शुरू कीजिये। अगर आपको Registration में या GrabPoints Use करने में कोई और समस्या आ रही है तो आप Comments के माध्यम से हमे बता सकते है।
Tags-
#paise kaise kamaye
#ghar baithe job
#ghar baithe paise
#paise kamane ke tarike
#online paise kamana
#ghar baithe part time job

18 thoughts on “GrabPoints से पैसे कैसे कमाए”

  1. Sure jobs ek blog hai jo apko online paise kamane ki jaankari deta hai aap sure job par kaam karke paise nhi kama sakte lekin unke methods ko follow krke jaroor kama sakte hai

    Reply

Leave a Comment