Bollywood Movies और Songs हम सभी को पसंद है। बहुत सी Bollywood Movies और Songs ऐसे है जिससे Inspire होकर बहुत से लोगो की जिंदगी में बदलाव आया है। गानों में बहुत ताकत होती है ये आपके दिल को भी छु सकते हैं और हिंदी गानों की तो बात ही कुछ और है। कुछ हिंदी गाने तो ऐसे है जो Inspire करते है आपको कुछ बड़ा करने के लिए और कभी हार न मनाने के लिए।
अगर आप अपने जीवन की किसी ऐसी परिस्थिति में है जहाँ से आपको कोई राह नजर नही आ रही या आप निराशा महसूस कर रहे है तो आज मै आपके साथ शेयर करने जा रहा हु कुछ चुनिन्दा हिंदी गाने जिन्हें सुनने के बाद आपके अन्दर कुछ बड़ा करने और कभी हार न मानने का जज्बा पैदा हो जाएगा।
तो आइये जानते है Hindi Bollywood Songs जो कर देंगे आपको अन्दर से Inspire –
1 – हाँ यही रास्ता है तेरा, तूने अब जाना है
लक्ष्य Movie का ये हिंदी गाना आपको आपके लक्ष्य में सफल होने के लिए प्रेरित करता है।
2 – बार बार हाँ, बोलो यार हाँ
A.R. Rahman का जबरदस्त Music के साथ ये Song बताता है नामुनकिन कुछ भी नही
3 – ऐ साल अभी अभी हुआ यकीन
अपनी ताकत को पहचानिये , आप कुछ भी कर सकते है कुछ भी
4 – कुछ पाने की हो आश-आश
अपने लक्ष्य को पाने की वो आश इस हिंदी Inspiring Song को सुनने के बाद और बढ़ जाती है।
5 – टूटा-टूटा एक परिंदा ऐसे टूटा की फिर जुड़ न पाया जो बीत चूका वो अतीत था उसे जाने दो और वर्तमान में ध्यान दो
6 – जिंदगी एक सफर है सुहाना जिंदगी का कोई भरोसा नही है इसलिए आने वाले कल को लेकर परेशान न होइए
7 – दिल ये जिद्दी है Marry Kom Movie का ये शानदार गाना सफलता पाने के लिए आपके दिल को ज़िद्दी बना देगा
8 – ये होंसला कैसे झुके Problems कितनी ही बड़ी क्यों न हो रात की तरह उनको भी जाना ही है इसलिए हार न माने बस चलते रहें
9 – रुक जाना नहीं तू कहीं हार के कैसी भी परिस्थिति हो लेकिन जीवन में हार कभी मत मानना, ये हिंदी गाना सदाबहार Motivational Song है
10 – धुंधला जाएँ जो मंजिले, इक पल को तू नज़र झुका जब कोई साथ नही देता तब भी कोई हमेशा हमारे साथ रहता है और वो है भगवान/अल्लाह या कुछ भी कहें, उस ताकत पर हमेशा विश्वाश करें
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे अपनी Social Media Profile में शेयर करना न भूले आपका ये प्रयत्न हमे और अच्छे लेख लिखने को प्रेरित करता है।
Tags- #Hindi gane #Hindi Motivational songs #Inspiring Bollywood hindi songs
Achha article hai bhai Bas yu hi likhte raho …