India में Bitcoin कैसे खरीदते और बेचते है

How to Buy or Sell Bitcoin in India Hindi Information

अभी कुछ दिन पहले मैंने एक पोस्ट लिखी थी जिसमे मैंने बताया था RevShare Sites से पैसे कैसे कमाते है। बहुत से लोग RevShare Sites या Earn Money Online Sites से पैसे कमाना चाहते है लेकिन वो नही जानते की इन Sites में BTC यानि Bitcoin को कैसे उपयोग किया जाये। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है India में Bitcoin कैसे खरीदते और बेचते है यानी How to Buy or Sell Bitcoin in India


तो आइये जानते है How to Buy or Sell Bitcoin in India – 

Step 1 – Unocoin.com Open करें – Click Here

Unocoin एक Registered Indian Website है जिससे आप Online BTC यानि Bitcoin खरीद या बेच सकते है। हलाकि Unocoin के अलावा भी कुछ Websites है जो आप Bitcoin Trading के लिए Use कर सकते है लेकिन Unocoin उपयोग करने में काफी आसान और सुरक्षित भी है। Unocoin Open करने के बाद इसमें Sign Up कर अपना Account बना लीजिये जो की बहुत ही आसान है। आपको यो भी Information मांगी जाये उसे आपको सही-सही भरना है जैसे आपकी बैंक अकाउंट जानकारी, Pan Card, Passport Size फोटो और कोई एक ID Proof ये सभी Documents Upload करने के बाद आपको Unocoin की तरफ से एक Verification Call आ सकता है जिसके बाद आपका Account Verify हो जाएगा। 

Step 2 – आपका Unocoin Wallet Address

आपका Unocoin Account Verify होने के बाद आपको एक Unique Unocoin Wallet Address दिया जाएगा जिसे आपको हर उस जगह देना है जहाँ से आप BTC अपने Unocoin Account में मंगाना चाहते है। Unocoin Wallet Address एक लम्बा Address होगा जो कुछ Alphabet और Numbers से मिलकर बना होगा। जैसे – BxaGf57Fhsinbgv6jssftBJKkd 

Step 3 – Unocoin से BTC कैसे खरीदें –

अब अगर आप किसी Online Earning site में BTC Invest करना चाहते है तो पहले आपके पास BTC होना चाहिये जो आप Unocoin से खरीद सकते है इसके लिए Unocoin Open करने के बाद Deposit पर जाएँ और जो भी Amount का आप BTC लेना चाहते है उसे दर्ज करें। याद रहे आप 1000 से कम Invest नही कर सकते। Amount Enter करने के बाद आपको Bank Detail दी जाएगी जहा आपको Money Send करना है जो आप Net Banking से NEFT या IMPS के द्वारा कर सकते है। Money Transfer करने के बाद आपको एक Refrence या RRN Number मिलता है इस Number को आपको Unocoin में दर्ज करना है ऐसा करने के कुछ देर बाद आपका Money आपके Unocoin Account में Deposit कर दिया जाएगा। 
Unocoin से BTC कैसे खरीदें
अब आपके पास Unocoin में INR Money उपलब्ध है अब आप मात्र एक Click से BTC खरीद सकते है इसके लिए आपको Buy Bitcoin पर Click करना है और BTC Buy करनी है। 


Step 4 – किसी Site में BTC Invest कैसे करें 

अब अगर आप किसी Online Earning Site में BTC के द्वारा Invest करना चाहते है या किसी को भी BTC भेजना चाहते है तो Send/Withdraw Bitcoin पर Click करें और जिसे BTC Send करना चाहते है उसका BTC Wallet Address डाले और जो भी BTC Amount send करना चाहते है Send करें। 

Step 5 – Bitcoin को अपने Bank Account में कैसे Withdraw करें 

अब अगर आपके Unocoin Account में BTC है और आप उसे Sell करना चाहते है तो आप उसे Unocoin में Sell कर पैसा अपने Bank Account में माँगा सकते है जो आपको INR यानि Indian Rupees में मिलेगा। याद रहे Withdraw के लिए भी Minimum Ammount 1000 INR है। Request करने के 24 Working Hours में आपको आपका पैसा आपके Bank Account में मिल जाता है। 


आशा करता हु दी गयी जानकारी आपके काम आयेगी Please इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि सभी BTC के लेनदेन के लिए जागरूक हो सके। 
Tags –
#bitcoin in hindi
#bitcoin mining india
#bitcoin hindi
#bitcoin news in hindi 
#bitcoin kaise kamaye 
#btc information in hindi 2017
You May Like
loading…

4 thoughts on “India में Bitcoin कैसे खरीदते और बेचते है”

  1. Hello,

    It's Partner Manager, from InstaForex. InstaFortex would like to offer you an attractive partnership proposal, with very exciting commission offers; along with free banner advertisements in the website. And that too with no investment!

    We believe, you will be much benefited, with this offer. We are eager to hear from you soon.

    Reply

Leave a Comment