Motivational Shayari for Students
नमस्कार दोस्तों अगर आप एक Student यानी विद्यार्थी है तो आज की ये पोस्ट आपके बहुत काम की है क्योकि आज हम शेयर करने जा रहे है Motivational Shayari for Students जो आपको आपके संघर्ष में कभी हार न मानने की प्रेरणा देंगे और याद रखना हार न मानाने वाले की अंत में जीत तय होती है।
Motivational Shayari for Students
1 – ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं, जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।
2 – डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
3 – जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त, मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे।
Students Shayari
4 – सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
5 – जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते. वो समंदरो पर भी पत्थरों के पुल बना देते है।
6 – दुनिया आपके “उदाहरण” से बदलेगी, आपकी “राय” से नहीं !
7 – क्यों डरे की ज़िन्दगी में क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।
8 – तालीम नहीं दी जाती, परिंदों को उड़ानों की। वो तो खुद ही समझ जाते हैं, उच्चाई आसमानों की।
9 – सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे। नजर को बदलो, नज़ारे बदल जायेंगे। कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं, दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे।
Students Shayari
10 – संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसी ने इतिहास रचा है…
11 – चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
यह भी पढ़ें – जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं, समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं | Motivational Quotes in Hindi
12 – पानी को बर्फ में, बदलने में वक्त लगता है !! ढले हुए सूरज को, निकलने में वक्त लगता है !!
Shayari for Students in hindi
13 – जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते.
Motivational Shayari for Students
14 – सफल और असफल लोग क्षमताओं का अंतर नहीं होता अंतर होता है क्षमता तक पहुँचने के लिए उनकी इच्छाओं का – जॉन मैक्सवेल
15 – असफलता फिर से और अधिक समझदारी से शुरू करने का एक अवसर है – हेनरी फोर्ड
16 – हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मानना है. सफल होने का सबसे अच्छा तरीका हमेशा एक बार और प्रयास करना है – थॉमस अल्वा एडीसन
17 – शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, कल उनके लिए है जो आज इसकी तैयारी करते हैं – मैल्कम एक्स
18 – शिक्षक दरवाजा खोल सकते हैं, लेकिन इसके अंदर आपको खुद जाना होगा – चीनी कहावत
Tags –
#Motivational Shayari for Students
#hindi shayari on success
#motivational shayari in hindi font
#Students Shayari
Enter your comment…very nice bro….
amit bro ham blogger ke liye bahut hi inspirational post hai
Bilkul Qureshi ji
बहुत ही बेहतरीन article लिखा है आपने। Share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂