बेयर ग्रिल्स की प्रेरणादायक बायोग्राफी हिंदी में
जिस व्यक्ति की Image आपको उपर दिख रही है उन्हें आपने पहले कहीं न कहीं जरूर देखा होगा अगर नहीं देखा तो हम बता दें ये हैं बेयर ग्रिल्स पूरा नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स जो अपने फेमस टेलीविजन सीरीज Men Vs Wild के लिए जाने जाते हैं बीयर का जन्म 7 जून 1974 को आयरलैंड में हुआ था, वह एक ब्रिटिश एडवेंचर, लेखक और टीवी एंकर है। उनके पिता सर माइकल ग्रिल्स एक पॉलिटिशियन थे और मदर सारा ग्रेवी भी पॉलिटिकल फैमिली से सम्बंधित थी उनकी एक बड़ी बहन भी है लारा, ग्रिल्स अब सिर्फ 7 दिन के थे तब उनकी बहन ने ही उन्हें बीयर नाम दिया था उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा Ludgrove स्कूल से की, बीयर को बचपन से ही Out Door एक्टिविटीज में काफी लगाव था और वह समझ चुके थे कि वह सामान्य 9 से 5 की जॉब के लिए नहीं बने हैं उनके पिता Royal Yacht Squadron के मेंबर थे और उन्हीं के साथ काफी कम उम्र में ही ग्रिल्स क्लाइंबिंग और सेलिंग सीख चुके थे किशोर अवस्था में ही उन्होंने Skydiving सीखा और Shotokon Karate में ब्लैक बेल्ट हासिल किया, उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन Eton College से कि जहां उन्होंने अपना पहला माउंटेनियरिंग क्लब बनाया कॉलेज कंप्लीट करने के बाद वापस घर आकर बीयर ने MI5 एक सिक्योरिटी सर्विस में अपना कैरियर बनाने का सोचा पर उसके लिए स्पेनिश और जर्मन सीखना जरूरी था इसीलिए उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑफ इंग्लैंड से स्पेनिश और जर्मन की पढ़ाई की उसी दौरान बीयर और उनके दोस्तों ने ब्रिटिश आर्मी में अप्लाई करने का सोचा जिसमें बियर मुश्किल सिलेक्शन प्रोसेस को क्लियर करने में सफल रहे और 1994 से लेकर 1997 तक SAS रेजिमेंट का हिस्सा बने।
1996 में ग्रिल एक फ्री कॉल पैराशूट एक्सीडेंट में बुरी तरीके से घायल हो गए उनके स्पाइनल कॉलम की 3 हड्डियाँ टूट चुकी थी इतना सब होने के बाद भी वह जल्दी रिकवर हो गए और 1997 में वह इंडियन आर्मी जॉइन करने की इच्छा से इंडिया आए और हिमालय के एक चोटी (अमर) की चढ़ाई कि जिसे सर एडमंड हिलेरी ने Un Climbable यानि कभी न चढ़ा जा सकते वाला कहा था लेकिन ग्रिल ने यह कर दिखया ऐसा करने वाले वह ब्रिटेन के सबसे युवा व्यक्ति थे फिर 1998 में उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कि इसके बाद 2000 उन्होंने सारा नाम की लड़की से शादी कर ली और उनकी तीन संतान भी हैं बीयर ग्रिल्स के एडवेंचर भरे कामो की लिस्ट काफी लंबी है एक के बाद एक वो ख़तरों से खेलते हुए आगे बढ़ते रहें 2004 में उन्हें रॉयल नेवी का लेफ्टिनेंट कमांडर बना दिया गया।
इसके कुछ सालों बाद ही ग्रिल टेलीविजन की दुनिया में आ गए और कुछ विज्ञापनों में भी आने लगे इस तरह वह बहुत से टीवी शो का हिस्सा बने पर सबसे प्रशिद्ध सीरीज उनकी 2016 में शुरू हुई Man vs Wild रही जिसके करीब 7 सीजन उन्होंने 5 साल में पुरे किये है जिसमें उन्होंने सरवाइवल टेक्निक जैसे खतरनाक जंगलों से बचकर निकलना, रेगिस्तान से बचकर निकलना, पैराग्लाइडिंग, आईस क्लाइंबिंग और भी बहुत से ऐसे ही खतरनाक काम किये। एडवेंचर के अलावा बेयर स्कूल, चर्च, सरकारी विभागों आदि में मोटिवेशनल स्पीचेस भी देते हैं उन्होंने बहुत सारी किताबें भी लिखी है जिसमें उन्होंने अपने एडवेंचर के अनुभव और सरवाइवल तरीकों को शेयर किया है वर्तमान में वह 2018 तक UK के सबसे युवा चीफ स्काउट है बीयर की लाइफ वास्तव में आम आदमी से बिल्कुल अलग और एडवेंचर से भरी हुई है वह सच में एक शानदार सर्वाइवर और मोटिवेशनल पर्सन है।
ऐसी ही अन्य हिंदी Inspirational और Motivational Real Life Stories के लिए हमारे ब्लॉग को रेगुलर विजिट करते रहिये।
You May Also Like
loading…