1 – एक बोतल खून ने मेरी जान बचाई क्या वो आपका था ?
2 – दिया खून न व्यर्थ जाएगा एक दिन में वापिस आएगा
3 – खूनदान करके देखिये बहुत अच्छा लगता है यारो !
4 – रक्तदान है बहुत जरूरी इससे नहीं होती ज़रा भी कमज़ोरी
5 – रक्तदान करना हम सब का फर्ज बनता है यह सब का सांझा धर्म है।
6 – रक्तदान एक महान समाजिक काम है इसीलिए जब भी मौका मिले जरूर रक्तदान करें।
7 – रक्तदान का असली मूल्य उस वक्त पता चलता है जब कोई हमारा जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा हो और उसे खून की सख्त जरूरत हो।
8 – आपका रक्तदान जिंदगी से जूझ रहे लोगों को एक नया जीवन देता है।
9 – पल दो पल का काम है, रक्तदान श्रीमान दिनचर्या में आएगा, नहिं तनिक व्यवधान
10 – ब्लड डोनेशन कीजिये, समय समय पर आप मन में आये पुण्यता, तन होगा निष्पाप
11 – दुनिया बदलें आज रक्त दें।
12 – माँ के आंसूं उसके बच्चे की जान नहीं बचा सकते। लेकिन आपका खून बचा सकता है।
13 – किसी का जीवन बचाना आपके खून में है।
14 – रक्तदान करने में आपका कुछ नहीं लगेगा लेकिन इससे एक ज़िन्दगी बच जायेगी।
15 – मेरा बेटा घर वापस है क्योंकि आपने रक्तदान किया था।
You May Also Like
रक्तदान पर हिंदी स्लोगन | Blood Donation in Hindi Slogans
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है रक्तदान महादान होता है और हर एक व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिये, रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है रक्तदान पर हिंदी स्लोगन (Blood Donation in Hindi Slogans) अगर आपको यह स्लोगन पसंद आये तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें याद रहे आपका एक शेयर किसी का जीवन बचा सकता है।
loading…
Bhot khub