एसिडिटी क्या है
पेट में गैस या एसिडिटी होने के प्रमुख कारण
पेट में गैस या एसिडिटी होने के कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित है
- खाने के समय में बहुत ज्यादा गैप रखना
- रोजना शराब का सेवन करना
- ज्याद मसालेदार खाने का प्रयोग
- कम मलत्याग करना
- खाली पेट काफी और चाय का सेवन करना
- ध्रूमपान करना
तो आइये अब जानते है गैस की समस्या दूर करने के घरेलू उपाय –
1 – छाछ
छाछ पेट में गैस की समस्या दूर करने के लिए बहुत ही लाभदायक है छाछ पाचन क्रिया को बढ़ता है जिससे पेट में गैस या एसिडिटी की समस्या कम होती है।
एक ग्लास ठंडा छाछ ले और उसमे 1 चम्मच मेथी के बीज का पेस्ट मिला दे, चम्मच को अच्छी तरह हिलाएं ताकि पेस्ट अच्छी तरह से छाछ में घुल जाये। ऐसे ही पेस्ट को रोजाना पिने से गैस की समस्या दूर हो जाती है।
2 – तुलसी की पत्तियां
तुलसी की पत्तियों में यह क्षमता होती है की यह आपके पेट में हो रही गैस की समस्या को दूर कर सके इसके अलावा तुलसी की पत्तियों से पेट में एसिडिटी के कारण होने वाली मतली से भी आराम मिलता है। पेट में गैस या एसिडिटी होने के शुरुआत में तुलसी की पत्तियों का सेवन करने से यह समस्या जड़ से समाप्त हो जाती है।
5 से 7 तुलसी की पत्तियाँ मुह में रखकर उन्हें धीरे धीरे चबाएं या फिर आप थोड़े से पानी में तुलसी की पत्तियों को उबालकर इसका सेवन कर सकते है। पेट में गैस की समस्या होने पर हर 4 घंटे में इसका सेवन करने से समस्या दूर हो जाती है।
3 – सौंफ के बीज
सौंफ अपने इस लाभ के लिए जाना जाता है की सौंफ अम्लता के स्तर को कम कर देता है, भोजन के बाद सौंफ चबाने वाले लोगो को गैस की समस्या बहुत कम होती है। सौंफ पेट से मौजूद विषैले तत्व को भी बहार निकलता है।
एक कप में एक चम्मच सौंफ के बीज डालकर उबाल ले, अब सौंफ के बीज को पानी से अलग कर ले और पेट में गैस की समस्या होने पर इस पानी का सेवन करें।
4 – लौंग
लौंग में ऐसा ख़ास गुण है जो अम्लता को तुरन्त खत्म कर सकता है। आयुर्वेद का मानना है कि लौंग पाचन विकारों का इलाज कर सकता है। यह पेट में गैस की समस्या को दूर करता है।
5-6 लौंग लेकर इसे अच्छे से पीस लें, अब इसमें 1 चम्मच पानी मिलकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को 1 ग्लास गुनगुने पानी में मिला दें, गैस की समस्या से निजाद पाने के लिए रोजाना इसका सेवन करें।
5 – अदरक
अदरक की क्षारीय प्रकृति पेट में एसिड को समाप्त करती है। इससे गैस बनने की संभावना कम हो जाती है और जल्दी से अम्लता का इलाज होता है।
थोड़ी सी अदरक और कुछ तुलसी की पत्तियाँ लेकर इसे एक कप पानी में उबाल लें और गैस की समस्या दूर करने के लिए रोजाना इसका सेवन करें।
6 – पुदीने की पत्तियाँ
उपरोक्त बताई गयी किसी भी 1 विधि को अपनाकर आप गैस या एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पा सकते है। आशा करते है आप गैस की समस्या दूर करने के इन आयुर्वेदिक इलाज को जरूर अपनाएँगे। कृपया इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।
Tags-
#gas ki problem in hindi
#pet me gas ke lakshan in hindi
#पेट की गैस की अचूक दवा
#पेट की गैस का इलाज