सम्मान के महत्त्व पर श्रीकृष्ण का सन्देश | Importance of Respect

सम्मान के महत्त्व पर श्रीकृष्ण का सन्देश | Importance of Respect

मनुष्य के जीवन में सम्मान का बहुत अधिक महत्व है वह उसे अपने हृदय, अपने मन से जोड़कर रखता है इसीलिए हम शत्रु के सम्मान पर चोट पहुंचाते हैं ताकि उसे पीड़ा पहुंचाई जा सके परंतु ऐसा करने से सावधान रहें क्योकि शरीर पर लगी चोट मनुष्य भूला सकता है परंतु उसके सम्मान को लगी चोट उसे जीवन भर पीड़ा देती है और स्त्री के मान-सम्मान पर लगी चोट उसे उस सीमा तक ले जाती है जहां उसे केवल प्रतिशोध दिखाई देता है.
श्रीकृष्ण का सन्देश | Importance of Respect
यदि अपने शत्रुओं को जीतना है तो प्रेम से जीतिए अपने कर्मों से जीतिए उन्हें अनुभव करवाइए कि उनसे भूल हुई है लेकिन याद रखिये किसी के सम्मान को ऐसी चोट ना पहुंचाएं कि वह आपका नाश करने पर उतर आये स्मरण रखिये किसी का अपमान करके हो सकता है आपके हृदय को थोड़ा संतोष आ जाए परंतु उस अपमान से आप कई हृदय को आघात पहुचातें हैं और अपने लिए एक शत्रु और बढ़ा लेते हैं.

यह भी पढ़े – यह है सबसे महत्वपूर्ण और कीमती दान | Buddha Story in Hindi

उम्मीद करते है आपको यह जानकारी “सम्मान के महत्त्व पर श्रीकृष्ण का सन्देश | Importance of Respect” पसंद आयी, इस पोस्ट को दूसरों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही श्रीकृष्ण के सन्देश और अन्य प्रेरणादायक पोस्ट के लिए हमें बुकमार्क जरूर करें. जय श्री कृष्णा.

Leave a Comment