मौन रहना अच्छा है या बुरा श्रीकृष्ण का सन्देश | Krishna Quotes

मौन रहना अच्छा है या बुरा श्रीकृष्ण का सन्देश | Krishna Quotes

आप ने अपने जीवन में एक कहावत तो सुनी ही होगी? “एक चुप सौ को हराए” सुनी है ना? इसीलिए कई बार हम जीवन में चुप रह जाते है क्योंकि यह सत्य है की एक मूर्ख के लिए मौन रहने से अच्छा उत्तर और कुछ भी नहीं हो सकता परंतु क्या जीवन में सदा सदा चुप रहना ठीक है? जहां पाप बढ़ रहा हो? छल हो रहा हो वहां मौन रहने से अधिक गंभीर अपराध और कुछ नहीं हो सकता.
Krishna Quotes
मौन रहकर हो सकता है आप कुछ समय समस्या से बच जाएँ लेकिन ऐसा करके आप संसार को समस्याओं में उलझा देते है इसलिए इतिहास साक्षी है पापियों के उदंडता ने संसार को इतनी हानि नहीं पहुचायीं जितना कि सज्जनों के मौन ने पहुचायीं है.
यदि कोई मूर्ख बोल रहा है तो मौन रहना उचित है परंतु यदि कहीं अपराध हो रहा है, छल हो रहा है तो उठिए और विरोध कीजिये क्योकि आप भले ही न सही परंतु आपकी आने वाली पीढ़ी इस पाप के दंड को अवश्य सहेगी.

Leave a Comment