शब्दों की ताकत पर श्रीकृष्ण का सन्देश | Krishna Quotes

शब्दों की ताकत पर श्रीकृष्ण का सन्देश | Krishna Quotes

संसार में सबसे अधिक घाव किससे हो सकता है? इंद्र के वज्र से या विष्णु के चक्र से या भीम की गदा से? जवाब है इनमे से किसी से नही.


सबसे अधिक घाव यदि कोई पहुंचा सकता है तो वह है हमारे शब्द, हमारे वचन यदि शब्दबाण अस्त्र हैं तो जुबान उसे चलाने का यंत्र है. शब्द चाहे तो अमृत बनकर आप को जीवनदान दे सकते हैं या फिर घ्रणा की विष बनकर आपके जीवन को पीड़ादाई बना सकते हैं.

यह शब्द ही हैं जिनके भाव का किसी भी वैध के पास कोई उपचार नहीं इसलिए जो वस्तु जितनी घातक होती है वही वस्तु उतनी ही अमूल्य होती है और वचन सबसे अमूल्य होते हैं इसलिए मीठी बोली बोलने का प्रयास कीजिए.

उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी, इस पोस्ट को दूसरों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही श्रीकृष्ण के सन्देश और अन्य प्रेरणादायक पोस्ट के लिए हमें बुकमार्क जरूर करें. जय श्री कृष्णा
loading…

Leave a Comment