आज मै आपके साथ शेयर करने जा रहा हु अपने कुछ खास अनुभव जो मैंने अपनी जिंदगी से सीखें है.
आप किसी को खुद से प्यार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते बस आप यह कर सकते हैं कि आप ऐसे इंसान बन जाए जिसे प्यार किया जा सके.
चाहे मै जितनी भी परवाह कर लूं कुछ लोग बदले में परवाह नहीं करते.
विश्वास बनाने में सालों लग जाते हैं और तोड़ने में बस कुछ सेकंड.
दूसरे लोग जो हमसे बेहतर हैं हमें उनसे अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए.
हम जो व्यक्ति बनना चाहता हूं उसमें काफी समय लगता है.
कभी कबार आप के गिरने पर जिन लोगों से आप लात मारने की उम्मीद करते हैं वही लोग आपको फिर से उठने में मदद करते हैं.
सच्ची दोस्ती बढ़ती ही जाती है दूर होने पर भी, सच्चे प्यार के लिए भी यही बात लागू होती है.
हार मानने के बाद भी आप लंबे समय तक आगे बढ़ सकते हैं बस आप में वह जुनून होना चाहिए.
या तो आप अपने नजरिए पर नियंत्रण रखते हैं या वह आप पर नियंत्रण रखता है.
चाहे कितनी बुरी तरह आपका दिल क्यों ना टूटे, दुनिया आपके दुख के लिए रूकती नहीं है.
धनवान वह नहीं होता जिसके पास सबसे ज्यादा पैसा होता है बल्कि वह होता है जिसकी जरूरत है कम होती है.
हमें दोस्त बदलने की जरूरत नहीं पड़ती अगर हम यह समझ जाए कि दोस्त बदलते नहीं.
2 लोग एक ही चीज को देखकर कुछ अलग महसूस कर सकते हैं और अलग अनुमान लगा सकते हैं.
अपने जीवन में जिन लोगों की आप सबसे ज्यादा फिक्र करते हैं वह आपसे बहुत ही जल्दी दूर हो जाते हैं या फिर छीन लिए जाते हैं.
और आख़िर में मैं एक लाइन कहना चाहूंगा कि सीखा है मैंने कि लोग यह भूल जाएंगे कि आपने क्या कहा और लोग यह भी भूल जाएंगे कि आपने क्या किया है लेकिन लोग यह कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया है.
सही हैं सर.. हर कोई चाहता हैं की दूसरे मेरे साथ अच्छे से पेश आये
bahut shai baat apne achche tarike se bataiyen