Power of Self Confidence by Lord Krishna
जीवन में आने वाले संघर्ष के लिए जब मनुष्य स्वयं को योग्य नहीं मानता, जब उसे अपने ही बल पर विश्वास नहीं रहता तब वह सद्गुणों को त्याग कर दुर्गुणों को अपनाता है. वस्तुतः मनुष्य के जीवन में दुर्जनता जन्म ही तब लेती है जब उसके अंदर में Self Confidence नहीं होता, Self Confidence ही अच्छाई को धारण करता है.
यह आत्मविश्वास है क्या? What is Self Confidence?
जब मनुष्य यह मानता है कि जीवन का संघर्ष उसे दुर्बल बनाता है तो उसे अपने ऊपर विश्वास नहीं रहता वो संघर्ष के पार जाने के बदले संघर्ष से छूटने के उपाय ढूंढने लगता है किंतु जब वह यह समझता है कि यह संघर्ष उसे अधिक शक्तिशाली बनाते हैं जैसे व्यायाम करने से देह की शक्ति बढ़ती तो प्रत्येक संघर्ष के साथ उसका उत्साह बढ़ता है अर्थात Self Confidence और कुछ भी नहीं केवल मन की स्थति है, जीवन को देखने का दृष्टिकोण मात्र है और जीवन का दृष्टिकोण तो मनुष्य के अपने बस में होता है.
यह भी पढ़े – सफल लोगो की सफलता के पीछे का क्या है रहस्य?
अब पाइये हमारी सभी नयी पोस्ट अपने मोबाइल पर इसके लिए जुड़िये हमारे Whatsapp ग्रुप से – यहाँ क्लिक कीजिये
अगर आप अपना नंबर पब्लिक नहीं करना चाहते तो आपको “Hello Bloggeramit” लिखकर @9536884448 पर मेसेज करना होगा और भविष्य में आने वाली सभी पोस्ट आपके whatsapp पर पहुच जाएगी, धन्यवाद.