रिश्तों में आये तनाव से निपटने का आसान तरीका, श्रीकृष्ण का सन्देश

Quotes by Krishna to Solve Relationship Problem

कब भी किसी की आशा और इच्छा भंग होती है तो उसका ह्रदय क्रोध से भर जाता है, जिस व्यक्ति को वह अपना अपराधी समझता है उसे दंड देने का प्रयत्न करता है, पर क्या हमारी इच्छा या आशा का भंग होना सदा ही किसी का अपराध होता है?
अपने वो होते हैं जो हमें अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करें, हमें आगे बढ़ाएं, हमारा साथ दें और वो जिनका साथ देने से समाज का नाम हो, धर्म की हानि हो वो सगे होकर भी सगे नहीं होते इसलिए जब अपनों की परिभाषा का चुनाव करें तो उन्हें अपना माने जो आपका साथ दे, उन्हें नहीं जो हमें अज्ञान के मार्ग पर ले जाएं.
उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी, इस पोस्ट को दूसरों के साथ भी शेयर करें. जय श्री कृष्णा.

Leave a Comment