Quotes by Krishna to taking Right Decision
जीवन का हर क्षण निर्णय का क्षण होता है प्रत्येक पथ पर दूसरे पथ के विषय में कोई निर्णय करना ही पड़ता है और निर्णय अपना प्रभाव छोड़ जाता है. आज किए गए निर्णय भविष्य में सुख अथवा दुख निर्मित करते हैं ना केवल अपने लिए, अपने परिवार के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए.
जब कोई दुविधा सामने आती है तो मन व्याकुल हो जाता है, आश्चर्य से भर जाता है. निर्णय का वो क्षण युद्ध बन जाता है और मन बन जाता है युद्धभूमि, अधिकतर निर्णय हम दुविधा का उपाय करने के लिए नही केवल मन को शांत करने के लिए लेते हैं पर क्या कोई दौड़ते हुए भोजन कर सकता है? नही न, तो क्या युद्ध से जूझता हुआ मन कोई योग्य निर्णय ले पाएगा?
वास्तव में शांत मन से जब कोई निर्णय करता है तो अपने लिए सुखद भविष्य बनाता है किन्तु अपने मन को शांत करने के लिए जब कोई निर्णय करता है तो वह व्यक्ति भविष्य में अपने लिए कांटो भरा वृक्ष लगाता है.