इसे कहते है असली एटीट्यूड | This is Called Real Attitude

This is Called Real Attitude

मैंने यह करने का सोचा है और मै यह करूंगा यह है Attitude, Attitude यह बहुत कम लोगों में होता है और यही वह थोड़े से लोग होते हैं जो अपने हाथ अपने सपने पूरे कर पाते हैं, अपने प्लान सक्सेस फुल तरीके से पूरे कर पाते हैं.
This is Called Real Attitude
मेरा मानना यह है कि Attitude एक माइंड सेट है जो इंसान अपने आने वाले कल के बारे में सेट करता है, एक दिमागी हालत है जो शक को यकीन में बदलने का काम करती है, यह वह सोच है जो हर इंसान के दिमाग में आती है जब भी वह फ्यूचर प्लान सेट करता है या अपने सपनों के बारे में सोचता है.


तुमने लोगों को अक्सर कहते सुना होगा कि “उसमे बहुत Attitude है, वो किसी से भी सीधे मुँह बात नहीं करता, या “वह पता नहीं खुद को क्या समझती है, नजर उठा के देखती तक नही” यानी लोगों के लिए Attitude का मतलब कुछ और ही है और मुझे पूरा यकीन है कि वह इस बारे में गलत सोचते हैं, वह सोचते हैं Attitude केवल नकारात्मक होता है यानी यह खराब चीज है यह किसी इंसान में नहीं होनी चाहिए और समझने की कोशिश नहीं करते की वो जिस बारे में बात कर रहे हैं वो Attitude नहीं ईगो कहलाता है, गुरूर कहलाता है, घमंड कहलाता है.


Attitude सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी हो सकता है यह वह चीज है जो तुम्हें सिखाती है कि तुम जो चाहो कर सकते हो जबकि ईगो सिर्फ नेगेटिव होता है यह कहता है कि जो कुछ भी काम है वह सिर्फ और सिर्फ तुम ही कर सकते हो तुम्हारे अलावा कोई और नहीं कर पाएगा, Attitude तुम्हें खुद पर भरोसा करना सिखाता है, वह तुम्हें बताता है कि जो भी तुमने अपने फ्यूचर के बारे में प्लान किया है, जो सोचा है उसमे कोई शक नही की तुम वह कर सकते हो, वह तुम्हारे इस शक को कि मैं कर पाऊंगा या नहीं, इस यकीन में बदलता है कि “हाँ बिलकुल, मैं यह कर सकता हूं और मैं यह कर लूंगा”
Attitude तुम्हें खुद के साथ-साथ आसपास के लोगों और माहौल की इज्जत करना और उन्हें सम्मान देना सिखाता है वह तुम्हें बताता है कि तुम अगर किसी काम की शुरुआत करो तो या तो तुम्हारी जीत होगी या तुम सीखोगे, तुम्हारी हार नही होगी जबकि इगो एटीट्यूड का उल्टा है वो एक शैतान है वह तुम्हारे अन्दर ओवर कॉन्फिडेंस पैदा करता है, वह तुम्हारे दिमाग में यह सोच पैदा करता है कि तुम ऑलरेडी एक महान इंसान हो तुम्हारी बराबरी का तो कोई है ही नहीं. यह सारे लोग जो तुम्हारे साथ काम कर रहे हैं यह नौकर हैं तुम्हारे तो इगो से बचो थोड़ा ध्यान लगाओ अगर तुम्हें ऐसा लगे कि तुम्हारे अन्दर ईगो है तो उसे खत्म करो और खुद में Attitude लाओ, एक Positive Attitude।


अब पाइये हमारी सभी नयी पोस्ट अपने मोबाइल पर इसके लिए आपको “Hello Bloggeramit” लिखकर @9536884448 पर मेसेज करना होगा और भविष्य में आने वाली सभी पोस्ट आपके whatsapp पर पहुच जाएगी, धन्यवाद.

Leave a Comment