यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो इनका वजन लगातार बढ़ता चला जाएगा और आप चाहे जितने भी बलशाली हो आप इनका वजन नहीं उठा पाएंगे। इसका मतलब है इन्हें रखना और उतारना जरूरी है तभी उन्हें अगले दिन एंजॉय कर पाते हैं. इसी तरह से यदि आपके दिमाग में कोई भी चैलेंज या परेशानी है और आप इसे हमेशा अपने दिमाग में लेकर चलते हो तो आपका स्वास्थ और मानसिकता खतरे में हैं.
दोस्तों आपकी शारीरिक और मानसिक सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है इसके लिए चाहे जो भी समस्या है उसे रात में सोने से पहले अपने दिमाग से सामान की तरह उतार दें ताकि नींद गहरी आ सके क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान शांत मन और शांति से निकलता है इसलिए उस पर चिंता नहीं चिंतन करें “ऐसा क्यों हुआ” इससे चिंता पैदा होती है और चिंता से अशांति रहती है “इससे कैसे बाहर निकला जा सकता है” ऐसा कहकर चिंतन पैदा होता है और चिंतन समाधान लाता है जो लोगों को सफल बनाता है अब आपकी बारी है.
पोस्ट पसंद आयो शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़े – नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग से निकलने का सबसे आसान तरीका
अब पाइये हमारी सभी नयी पोस्ट अपने मोबाइल पर इसके लिए जुड़िये हमारे Whatsapp ग्रुप से – यहाँ क्लिक कीजिये
अगर आप अपना नंबर पब्लिक नहीं करना चाहते तो आपको “Hello Bloggeramit” लिखकर @9536884448 पर मेसेज करना होगा और भविष्य में आने वाली सभी पोस्ट आपके whatsapp पर पहुच जाएगी, धन्यवाद।