Chanakya Niti Hindi | समझदार व्यक्ति इन 4 स्थानों पर नहीं रहतें

Chanakya Niti हिंदी में

Chanakya Niti प्रथम अध्याय श्लोक आठवां

उस जगह निवास ना करें जहां आपकी कोई इज्जत नहीं हो, जहां आप रोजगार नहीं पा सकते, जहां आपका कोई मित्र नहीं और जहां आप कोई विद्या अर्जित नहीं कर सकते।
Chanakya Niti प्रथम अध्याय श्लोक आठवां
दोस्तों इस आठवीं नीति में चाणक्य कहते हैं कि आपको ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए जहां पर आपकी इज्जत ना हो, वैसे देखा जाए तो यह काफी हद तक सही बात है कि ऐसी जगह पर रह कर भी क्या फायदा जहां की कोई इज्जत ना करता हो क्योंकि वहां पर ना तो कोई आपकी इज्जत करेगा ना ही कोई आपकी बात को मानेगा।
फिर आगे चाणक्य कहते हैं कि जहां पर आप रोजगार नहीं पा सकते हैं वहां पर नहीं रहना चाहिए क्योंकि दोस्तों जहां पर आप पैसे नहीं कमा सकते हैं वह जगह आपके लिए क्या काम आएगी और फिर जिंदगी चलाने के लिए कुछ ना कुछ कमाई करनी होगी इसलिए आपको ऐसी जगह पर रहना होगा जहां पर आप पैसे कमा पाए।


आगे चाणक्य कहते हैं जहां आप विद्या अर्जित नहीं कर सकते वहां भी नहीं रहना चाहिए और आज के टाइम में कहा जा सकता है ऐसी जगह जहां पर कोई स्कूल या कॉलेज नहीं मिलता वह जगह कोई काम की नहीं है तो ऐसी जगहें पर नही रहना चाहिये.

1 thought on “Chanakya Niti Hindi | समझदार व्यक्ति इन 4 स्थानों पर नहीं रहतें”

Leave a Comment